हावड़ा. जगाछा थाना क्षेत्र के रामराजातला स्टेशन रोड पर हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने छापा मारकर दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से एक मालवाहक वाहन भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम असादुल गायेन और छोटू सिंह हैं. गुरुवार को दोनों आरोपियों को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, डकैतों का एक समूह वारदात को अंजाम देने के इरादे से दक्षिण 24 परगना से एक लॉरी में निकला था. ये लोग सेकेंड हुगली ब्रिज होते हुए कोना एक्सप्रेस-वे के पास पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया. तीन डकैत तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने दौड़कर बाकी दो को पकड़ लिया, जो एक तालाब में कूद गये थे. पुलिस ने बताया कि ये सभी पेशेवर डकैत हैं और विभिन्न जिलों में रात में डकैती करने के लिए निकलते हैं. रामराजातला स्टेशन के पास से उन्हें गाय चोरी करनी थी. पुलिस का कहना है कि वे कोना एक्सप्रेस-वे पर डकैती की साजिश रच रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है