कोलकाता. सियालदह डिविजन के दो अलग-अलग स्टेशनों से दो फर्जी टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम संजय घोषाल और सुप्रतीक कुमार बनर्जी हैं. जानकारी के अनुसार, सियालदह-लालगोला पैसेंजर ट्रेन में संजय घोषाल टीटीई की वर्दी पहनकर यात्रियों से टिकट मांग रहा था. उसकी हरकतों पर यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने उससे बैज दिखाने को कहा. गौरतलब है कि हाल ही में सियालदह डिविजन ने टीटीई को एक नया बैज जारी किया है. बैज दिखाने को कहने पर उसने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताया. यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के कुछ ही देर बाद, लक्ष्मीकांतपुर स्टेशन पर एक और फर्जी टीटीई सुप्रतीक कुमार बनर्जी को गिरफ्तार किया गया. वह भी स्टेशन पर यात्रियों से टिकट दिखाने को कह रहा था. उसे भी आरपीएफ ने धर दबोचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

