प्रतिनिधि, कल्याणी.
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान भारतीय सेना की वर्दी में नृत्य करती दो युवतियों की रील सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई है. इसे लेकर सोशल मीडिया में कई लोगों ने दोनों की इस हरकत की निंदा की है. इस बीच अब एक सेना के पूर्व जवान ने इसे लेकर उन दोनों के खिलाफ बनगांव साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना नदिया जिले के कल्याणी की है. इलाके के लोगों ने भी दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, कापा ब्रिज पर यह रील बनायी गयी है, जो ‘अपराजिता की दुल्हनिया’ के नाम से सोशल मीडिया में पेज है, जिससे इस रील को पोस्ट किया गया है. नदिया के हरिणघाटा के दत्तपाड़ा की निवासी अपराजिता गोलदार वह पेज संचालित करती है. उसने एक और युवती को लेकर इस रील को बनाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दोनों को सेना की वर्दी कहां से मिली, वर्तमान परिस्थिति में सेना की वर्दी पहन कर ऐसा क्यों किया? इस बारे में सवाल उठने लगे हैं. हालांकि मीडिया के सामने वे दोनों ही युवतियां नहीं आना चाहती हैं. इधर अपराजिता के पिता नब कुमार मंडल ने बेटी के कार्यों का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह अनुचित है. लड़की ने गलती की है. हरिणघाटा के विधायक असीम सरकार ने भी इस घटना की निंदा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है