कल्याणी. महाराष्ट्र के पुणे से एक प्रवासी मजदूर का शव नदिया जिले के शांतिपुर लाते समय हुए भीषण सड़क हादसे में मृतक के एक रिश्तेदार और एम्बुलेंस चालक की मौत हो गयी. इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत प्रवासी मजदूर की पहचान कनाई विश्वास (42) के रूप में हुई है. वह शांतिपुर थाना क्षेत्र की बेलघरिया-2 ग्राम पंचायत का निवासी था. कनाई कुछ महीने पहले ही पुणे में एक होटल में काम करने गया था, जहां बीमारी के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कनाई की मौत की खबर मिलने पर उसके बेटे और एक रिश्तेदार पंकज विश्वास उसका शव लेने के लिए पुणे रवाना हुए. वापसी के दौरान नागपुर के पास उनकी एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में पंकज विश्वास और एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, कनाई विश्वास के बेटे और एक अन्य एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है