संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज थाना अंतर्गत धादोलपाड़ा इलाके में दो बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गयी. मृत बच्चों के नाम ईशा सरकार (9) और मोंटी सरकार (11) हैं. ईशा तीसरी कक्षा और मोंटी चौथी कक्षा का छात्र था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चार बच्चे कागज से मां काली का स्वरूप बनाकर उससे खेल रहे थे. खेल खत्म होने के बाद बच्चों ने प्रतिमा को नदी में विसर्जन करने का फैसला लिया. चारों बच्चे पास की नदी में गये और विसर्जन करने के दौरान नदी में उतरे. उसी समय चारों पानी में डूबने लगे.
स्थानीय लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी. दो बच्चों को बाहर निकालने में कामयाबी मिल गयी, लेकिन बाकी दो गहरे पानी में डूब गये. मौके पर पुलिस पहुंची. गोताखोरों को उतारा गया. करीब एक घंटे बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है