बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के घोला थाना क्षेत्र के कल्याणी एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कल्याणी एक्सप्रेसवे पर खड़दह से घोला की ओर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे. उसी दौरान अचानक बाइक और ट्रेलर की टक्कर हो गयी. बाइक सवार तीनों युवक जमीन पर गिर पड़े. इस दुर्घटना में आर्यन मंडल (19) और रोहन मंडल (19) नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक को गंभीर हालत में पानीहाटी अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. मालूम हो कि आर्यन व रोहन पानीहाटी के मुसलमानपाड़ा के रहनेवाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर घोला थाने की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ट्रेलर लेकर ड्राइवर फरार हो गया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है