कोलकाता. आरपीएफ जवानों ने कोलकाता स्टेशन से शुक्रवार की आधी रात को दो किशोरियों को बरामद किया, जो अपने घर से भाग कर यहां आयी थीं. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12.15 बजे राउंड पर निकले आरपीएफ पोस्ट कोलकाता आबकारी आयुक्तालय के ड्यूटी ऑफिसर एसआइ वीके सिन्हा और हेड कांस्टेबल यशपाल यादव ने दो नाबालिग लड़कियों को प्रतीक्षालय के बाहर सोया हुआ देखा. पूछने पर दोनों ने बताया कि वे घर से भाग कर आयी हैं और मथुरा जायेंगी. दोनों नदिया जिले की रहनेवाली हैं और ट्रेन संख्या 13114 से कोलकाता पहुंची थीं. एक किशोरी ने बताया कि उसके पिता उसे बिना कारण पीटते थे. इसी वजह से वह अपनी सहेली के साथ घर से भाग गयी. दोनों किशोरियों का कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद उन्हें जीआरपीएस (चित्तपुर) की उपस्थिति में सिनी हेल्पलाइन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है