कोलकाता. ट्रेन के एसी कोच से राजगंज से तृणमूल विधायक खगेश्वर राय के दो मोबाइल चोरी हो गये. गुरुवार को विधायक ने एनजेपी में उतरने के बाद जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार, राजगंज से तृणमूल विधायक खगेश्वर राय 21 जुलाई के कार्यक्रम के बाद सियालदह से दार्जिलिंग मेल से घर लौट रहे थे. वह ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी डिब्बे में सवार थे. आरोप है कि तृणमूल विधायक के दो महंगे मोबाइल गायब हो गये. खगेश्वर राय ने बताया कि मालदा में अपनी सीट पर दो मोबाइल छोड़ कर बाथरूम चले गये थे. जब वह वापस लौटे, तो दोनों मोबाइल सीट पर नहीं थे. एनजेपी में उतरने के बाद उन्होंने जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी. विधायक का आरोप है कि अटेंडेंट ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी डिब्बे में ही रहता है. ऐसे में सवाल उठता है कि वहां से मोबाइल कैसे चोरी हो गये. विधायक ने घटना के बाद रेलवे के सुरक्षा पर सवाल खड़े किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है