26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी व कोलकाता पुलिस में दो-दो नये पद सृजित

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) व कोलकाता पुलिस में दो-दो नये पदों का सृजन करने का फैसला किया है, जिसे सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गयी.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) व कोलकाता पुलिस में दो-दो नये पदों का सृजन करने का फैसला किया है, जिसे सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गयी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएससी में नियुक्ति प्रक्रिया को और पारदर्शी करने व निगरानी बढ़ाने के लिए दो उप सचिव पदों का सृजन किया है. बताया गया है कि राज्य सरकार ने हाल ही में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके अनुसार, सोमवार से नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोमवार से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं. इसी बीच, राज्य सरकार ने एसएससी में दो उप सचिव के पद का सृजन किया है.

इसके साथ ही कोलकाता पुलिस में दो और नये पदों का सृजन किया गया है. यह पद आइपीएस कैडर के अधिकारियों के लिए बनाया गया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार, कोलकाता पुलिस में संयुक्त आयुक्त (कानून) व संयुक्त आयुक्त (साइबर) नामक दो पद बनाये गये हैं. इसे भी सोमवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गयी है. बताया गया है कि जिस प्रकार से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में उन पर निगरानी करने के लिए नया संयुक्त आयुक्त का पद बनाया गया है.

राज्य में एक और प्राइवेट कॉलेज की स्थापना को मिली मंजूरी :

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में और प्राइवेट कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दे दी है. सोमवार को कैबिनेट बैठक में यह मंजूरी दी गयी. बताया गया है कि राज्य में द नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट्स एंड इंट्रोप्रोन्याेरशिप की स्थापना की जायेगी और इसके लिए जल्द ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में द नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट्स एंड इंट्रोप्रोन्याेरशिप बिल 2025 पेश किया जायेगा. बताया गया है कि राज्य में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह पहला समर्पित यूनिवर्सिटी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel