प्रतिनिधि, हल्दिया महिषादल थाना क्षेत्र के हल्दिया-मेछेदा 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की पेट्रोलिंग वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है. हादसे में महिषादल थाने के सब-इंस्पेक्टर जयंत घोषाल (49) और वेस्ट बंगाल नेशनल वॉलंटियर फोर्स के कर्मी शेख हुसैन खान (43) की मौत हो गयी, जबकि पुलिस कांस्टेबल स्वपन दास गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गाडूघाटा इलाके में हल्दिया-मेछेदा 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की पेट्रोलिंग वैन गुजर रही थी. वैन में सब-इंस्पेक्टर घोषाल, खान व दास सवार थे. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी. ट्रक हल्दिया से मेछेदा की ओर जा रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वैन सड़क किनारे खाल में गिर गयी. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस वैन को खाल में पड़ा देखा. सूचना मिलते ही महिषादल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिला पुलिस के अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य भी वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कर्मियों को वैन से बाहर निकाला गया और उन्हें ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां सब-इंस्पेक्टर समेत दो को मृत करार दिया गया. गंभीर रूप से घायल पुलिस कांस्टेबल चिकित्साधीन हैं. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नंदकुमार थाने की पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है. आरोपी चालक का नाम छोटू कुमार उर्फ छट्टू है. वह बिहार का रहने वाला है. पुलिस हादसे के कारण का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है