कोलकाता. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए जालंगी थाना पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई जलंगी थाना क्षेत्र के कीर्तनिया पाड़ा इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि चार पहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा के समीप घूम रहे हैं. शक के आधार पर जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें देसी पाइपगन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कूचबिहार जिले के रहने वाले विश्वजीत बर्मन और शंभू बर्मन के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों सीमा क्षेत्र में तस्करी की नीयत से पहुंचे थे और अवैध हथियारों के साथ गतिविधियों में संलिप्त थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया. वहीं, जलंगी थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या इसका कोई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी है. पुलिस की सख्त निगरानीसीमा क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर जलंगी थाना पुलिस और बीएसएफ द्वारा सघन निगरानी की जा रही है. इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है