बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका के 31 नंबर वार्ड के विवेकानंद पार्क इलाके में एक आवासन में एक फ्लैट से दो संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के नाम आबू ताहेर मोल्ला और आसमा खानम है. एक बच्चा भी साथ में था. दोनों दंपती बताये जा रहे हैं. आरोप है कि अवैध तरीके से उक्त आवासन में एक महिला के फ्लैट में वे रह रहे थे. अदिति पात्र नामक उक्त महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उक्त इलाके में एक आवासन की चौथी मंजिल पर फ्लैट की मालकिन रिया रॉय ने तीन माह पहले अदिति पात्र नामक एक महिला को फ्लैट किराये पर दिया था. कथित तौर पर अदिति के फ्लैट में अक्सर लोग आते-जाते थे. इसे लेकर आवासन के अन्य लोगों को संदेह हुआ. एक दिन आवासन के अन्य लोगों ने अदिति से इस बारे में जानना चाहा, तो अदिति ने अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया. लोगों का आरोप है कि अदिति फ्लैट में आनेवाले लोग अक्सर रजिस्टर में नाम बदल-बदल कर दर्ज करते थे. कोई दस्तावेज नहीं दिखा रहे थे. इस पर ही लोगों को शक हुआ. इसके बाद ही लोगों ने शक के आधार घोला थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट से उक्त दंपती को हिरासत में लिया. उनसे उनके दस्तावेज मांगे, तो वे लोग कोई भी सटीक दस्तावेज नहीं दिखा पाये. इसके बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस दोनों को पनाह देने वाली किराये पर फ्लैट लेकर रहनेवाली अदिती से भी पूछताछ कर रही है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (साउथ) इंद्र बदन झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार लोगों के साथ किसी गिरोह का लिंक है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. आखिर महिला ने बिना किसी पहचान के क्यों उन दोनों को पनाह दी थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि अवैध तरीके से दंपती ने बांग्लादेश सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है