कोलकाता.
जलपाईगुड़ी जिले में स्थित एक और चाय बागान मंगलवार को बंद हो गया. जिले के बानरहाट ब्लॉक स्थित आमबाड़ी चाय बागान अचानक बंद हो गया. अधिकारियों ने रात के अंधेरे में बिना नोटिस के बागान को बंद कर दिया. इधर बागान बंद होने से दो हजार श्रमिक परिवार बेरोजगार हो गये हैं. बताया गया है कि 10 दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को बागान में काम शुरू होना था, लेकिन सुबह श्रमिक काम पर आये, तो पाया कि अधिकारी बागान में नहीं हैं. बागान बंद होने की कोई नोटिस नहीं होने से श्रमिक परेशान हो गये. इसके बाद यह बात श्रमिकों में फैल गयी. खबर मिलते ही चामुर्ची फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही चाय बागान श्रमिक यूनियन और केंद्रीय कमेटी के नेता भी पहुंचे. सभी चाय बागान को जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं. साथ ही बागान अधिकारियों से सभी समस्या को बातचीत के जरिये सुलझाने की मांग की गयी है. इस संबंध में जलपाईगुड़ी के डिप्टी लेबर कमिश्नर रतुल भट्टाचार्य ने कहा कि चाय बागान अधिकारियों ने हमें इस संबंध में कोई पत्र नहीं दिया है. हालांकि, हमने अगले दो दिनों के लिए अलग-अलग बैठकें बुलायी हैं. पहले दिन मालिकों के साथ, जबकि दूसरे दिन मालिकों और श्रमिक संगठनों के साथ बैठक होगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है