क्रेन से निकाला गया शव
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के इस्कॉन मंदिर इलाके में खड़गपुर – बालासोर मुख्य सड़क पर दो ट्रकों में टक्कर हो गयी. इस दौरान ट्रक में फंसकर एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृत चालक का नाम शेख जामीर (33) है. गौरतलब है कि एक ट्रक में धान और दूसरे में अंडे लदे थे. दोनों ट्रक बालासोर से खड़गपुर की ओर आ रहे थे. धान से लदा ट्रक आगे था. इस दौरान अचानक अंडे से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने जा रहे धान से लदे ट्रक से जा टकराया. इस दौरान सामने जा रहे ट्रक का पीछे का हिस्सा और पीछे वाले ट्रक का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पीछे वाले ट्रक का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. ट्रक में फंसे रहने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और ट्रक में फंसे शव को क्रेन के जरिये बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है