एसटीएफ ने पानागढ़ व भवानीपुर से दबोचा
आरोपियों के पास से कुछ संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गयी हैं
कोलकात/पानागढ़. पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर एवं पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) के साथ संबंध रखने और गुप्त सूचना भेजने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पानागढ़ निवासी मुकेश रजक और कोलकाता के भवानीपुर के रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता के तौर पर हुई है. एसटीएफ की टीम दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि दोनों युवक एक स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) की आड़ में भारत से विभिन्न खुफिया जानकारी पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान को भेजते थे. दोनों के खिलाफ कई तथ्य मिले हैं. काफी दिनों से दोनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी. इन पर एनजीओ की आड़ में व्हाट्सएप का उपयोग कर पाकिस्तान को गुप्त जानकारी भेजने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, इनपर फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर भी तरह-तरह के देश विरोधी कार्य करने का आरोप भी लगा है. एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है.
एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि दोनों करीब छह माह से मेमारी में एनजीओ की गतिविधि चलाने की आड़ में यह देश विरोधी कार्य कर रहे थे. इस गिरोह में ये दोनों अकेले ही थे या इनके साथ इनके कुछ अन्य साथी भी हैं, एसटीएफ की टीम इन सवालों का जवाब जानने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है