कोलकाता. सोमवार सुबह लगभग 10:35 बजे आरपीएफ पोस्ट, कोलकाता के हेड कांस्टेबल जय शंकर यादव और एचके यादव ने कोलकाता से दरभंगा जा रही 15233 मैथिली एक्सप्रेस के फिटिंग जांच ड्यूटी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिनके पास तीन बैग थे. जब बैग में रखी सामग्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. आरपीएफ जवानों ने दोनों को उनके बैग के साथ जीएस कोच से प्लेटफॉर्म-2 पर उतार लिया और आरपीएफ पोस्ट कोलकाता के उप-निरीक्षक वीके सिन्हा को सूचित किया. श्री सिन्हा मौके पर पहुंचे और उनसे पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवान नहीं मिलने पर उनके बैग की तलाशी ली गयी. दोनों के पास मौजूद बैग से विभिन्न ब्रांड के कुल 144 पीस कैन बीयर बरामद किये गये. इसके बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जब्त सामान के साथ आरपीएफ पोस्ट कोलकाता (टी) लाया गया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए चितपुर जीआरपीएस को सौंप दिया गया. आरोपियों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी दुर्गा कुमार (20) और विकास कुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है