कोलकाता. उत्तर बंगाल के आशीघर चौकी की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार देर रात पीड़िता के मुंह बोले मामा को गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम राजा साहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून को मुंह बोले मामा ने नाबालिग को अपने घर बुलाया था. उस समय युवक के परिवार के लोग काम से बाहर गए हुए थे. मौका पाकर युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, इस विषय में किसी को न बताने की धमकी दी. नाबालिग जब शाम को घर लौटी तो उसके परिवार को शक हुआ. नाबालिग से पूछने पर उसने परिवार को पूरी बात बताई. जिसके बाद परिवार ने मुंह बोले मामा के खिलाफ आशीघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटना की जांच के बाद आरोपित मामा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आशीघर चौकी की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है