कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विभिन्न देशों के दौरे पर भेजे गये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक की जापान यात्रा सार्थक रही. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस यात्रा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साहस और स्पष्टता के संदेश को रेखांकित किया है. आतंकवाद के प्रति, विशेष रूप से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, भारत की कार्रवाई के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : भारतीय दूतावास में सार्थक बातचीत के साथ जापान की यात्रा संपन्न हुई. हमने एकजुट होकर पहलगाम आतंकवादी हमले की ओर ध्यान आकर्षित किया और भारत की संयमित कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. भारत ने नागरिक सुरक्षा से समझौता किये बिना पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निर्णायक रूप से नष्ट कर दिया. अपनी यात्रा जारी रखते हुए बनर्जी ने आगे कहा कि जैसा कि हम इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए सियोल पहुंचे हैं, हमारा संकल्प दृढ़ है. भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में साहस और स्पष्टता के साथ नेतृत्व करना जारी रखेगा. राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के नेतृत्व में यह बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सियोल पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है