26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संशोधनागार से विचाराधीन कैदी का शव बरामद

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित संशोधनागार के शौचालय से विचाराधीन कैदी का फंदे से झूलता शव गुरुवार को बरामद होने से सनसनी फैल गयी.

कोलकाता. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित संशोधनागार के शौचालय से विचाराधीन कैदी का फंदे से झूलता शव गुरुवार को बरामद होने से सनसनी फैल गयी. विचाराधीन कैदी का नाम कृष्णा महंतो बताया जा रहा है. वह सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा के निवासी था. वह पिछले तीन महीने से बागराकोर्ट स्थित संशोधनागार में अपनी मां की हत्या के आरोप में बंद थे. प्राप्त सूत्रों के अनुसार, फरवरी महीने की सात तारीख को 20 नंबर वार्ड निवासी मंजू महतो को उसका बेटा कृष्णा ने गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. तब से कृष्णा आरोपित अपनी मां के हत्या के आरोप में संशोधनागार में बंद था. संशोधनागार सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह कृष्णा शौचालय गया था. कुछ देर बाद अन्य कैदियों ने उसे बैग की डोरी से फंदे से झूलता हुआ पाया. इसके बाद जेल सुपरिटेंडेंट को इसकी सूचना दी गयी. बाद में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की प्रारंभिक जांच के दौरान अनुमान है कि मानसिक अवसाद के कारण कृष्णा ने आत्महत्या की. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका सही खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel