कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दहशत का माहौल देखा गया है. कूचबिहार के एक निवासी को असम सरकार की ओर से एनआरसी का नोटिस मिलने के बाद इलाके में भारी हंगामा हुआ. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उत्तम कुमार ब्रजबासी, जो कूचबिहार जिले के सीमावर्ती इलाके के निवासी हैं, को डाक से एक पत्र मिला. पहले तो वे इसे समझ नहीं पाए, लेकिन बाद में पता चला कि यह गुवाहाटी से भेजा गया एनआरसी का नोटिस था. इसके बाद उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया. जानकारी मिली है कि उत्तम कुमार ब्रजबासी को 15 जुलाई तक असम के कामरूप जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होने और अपनी भारतीय पहचान का सबूत साथ रखने का आदेश दिया गया है. स्वाभाविक रूप से, वह काफी डरे हुए हैं, क्योंकि उनका दावा है कि उनका असम से कोई संबंध नहीं है. मंत्री उदयन गुहा ने इस घटना के पीछे भाजपा की साजिश होने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है