कोलकाता. बेलियाघाटा स्थित बीसी राय अस्पताल में शनिवार रात एक शिशु की मौत को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. शनिवार रात करीब नौ बजे शिशु की मौत हुई. इस मामले में स्थानीय अस्पताल में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, एक साल चार महीने की एक कन्या शिशु सांस की समस्या के लेकर गत महीने की 29 तारीख को अस्पताल में भर्ती करायी गयी थी. शिशु उल्टाडांगा की रहने वाली थी. उसके अभिभावकों का आरोप है कि भर्ती होने के बाद शुरू में उन्हें बताया कि शिशु को कोविड हुआ है. हालांकि, कोविड रिपोर्ट परिवार को नहीं दिखायी गयी. इसके बाद शुक्रवार को उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. शनिवार की रात उन्हें अचानक बताया गया कि शिशु की मौत हो गयी है. परिवार वाले इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उनका आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण ही शिशु की मौत हुई है. मृतका के पिता कौशिक साहाने बताया कि वह 17 दिनों से अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा : मेरी बेटी के गले में दूध अटक गया था. फिर मैं उसे 29 तारीख की रात को यहां लाया. जैसे ही मैं उसे लाया, उन्होंने उसे वेंटिलेटर पर रख दिया. पांच-छह दिन बाद वह ठीक हो रही थी. वह खाना भी खा पा रही थी. अचानक शनिवार सुबह से उसकी हालत खराब हो गयी. चिकित्सक ने उसे नेबुलाइजर देने को कहा था. पर नर्सों ने उसे नेबुलाइजर नहीं दिया. जिसके कारण शिशु की मौत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है