भाजपाइयों ने फूंका तृणमूल सांसद का पुतला, की सड़क जाम कल्याण बनर्जी से की सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग हुगली. श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के संसद में ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ को ‘आजाद कश्मीर’ कहने के बाद देशभर में सियासी भूचाल आ गया है. इस बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. मंगलवार सुबह कल्याण के संसदीय क्षेत्र उत्तरपाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने तृणमूल सांसद का पुतला दहन कर सड़क जाम की और संसद के भीतर दिये गये बयान के लिए कल्याण बनर्जी से सार्वजनिक माफी की मांग की. सुबह में उत्तरपाड़ा के बीबी स्ट्रीट स्थित जीटी रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरुद्ध कर दी. हाथों में पोस्टर, बैनर और तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के चलते सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. भाजपा नेताओं का आरोप है कि अब तक आजाद कश्मीर शब्द केवल पाकिस्तान की संसद में सुनाई देता था, लेकिन यह पहली बार है जब भारत के एक सांसद ने देश की सर्वोच्च संस्था संसद के भीतर खड़े होकर ऐसा आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किया है. कल्याण बनर्जी ने न केवल भारतीय सेना का अपमान किया है, बल्कि देश की संप्रभुता और गौरव को भी ठेस पहुंचायी है. भाजपा प्रवक्ता कबीर शंकर बोस ने कहा कि जिस समय कल्याण बंद्योपाध्याय संसद में खड़े होकर आजाद कश्मीर का जिक्र कर रहे थे, उसी समय हमारी सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. क्या यह देश और देश की सेना का अपमान नहीं है? भाजपा ने यह भी कहा कि कल्याण बनर्जी का यह बयान उनकी मानसिकता को उजागर करता है और सवाल है कि क्या वह पाकिस्तान के विचारों का समर्थन कर रहे हैं. पार्टी की मांग है कि उन्हें न सिर्फ अपने बयान पर संसद के भीतर खेद जताना चाहिए, बल्कि देश की जनता और भारतीय सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उधर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है