करीब 50 लोगों को अंधेरे में रखकर उनके नाम पर निकलवाया था सिम
बारासात. सिम पोर्ट के नाम पर ग्राहकों के बायोमैट्रिक के साथ-साथ उनके दस्तावेज लेकर उसके सहारे नये सिम लेकर उसे साइबर जालसाजों को बिक्री करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के बारासात की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम सैफुल गाजी है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्राहकों के सिम पोर्ट करने के नाम पर उनके दस्तावेजों को लिया करता था और उन दस्तावेजों के सहारे नये सिम उनके नाम पर जारी कर उन सिम को साइबर ठगों को जालसाजी के लिए मोटी रकम कर बिक्री कर दिया करता था. साइबर ठगी की घटनाओं के बाद ग्राहकों के नाम पर शिकायत आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि इस तरह 50 ग्राहकों के नाम पर नये सिम जारी कर साइबर ठगों को आरोपी ने उन्हें बेचा था. इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सैफुल से पूछताछ की जा रही है. इसमें लिप्त साइबर जालसाजों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है