कोलकाता
. राज्य परिवहन विभाग एक जून से ट्रैफिक चालान की कागजी प्रक्रिया को पूरी तरह बंद करने जा रहा है. अब से सभी जुर्माने ‘संयोग’ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे. सड़क पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस या मोटर वाहन विभाग के अधिकारी सीधे पोर्टल पर चालान जारी करेंगे, और वाहन मालिक वहीं जुर्माना भर सकेंगे.परिवहन विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस डिजिटल प्रणाली से वसूला गया जुर्माना सीधे राज्य सरकार के खाते में जमा होगा. साथ ही, यदि किसी वाहन पर बकाया चालान होगा, तो प्रदूषण प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल या नामांतरण जैसी सेवाएं तब तक नहीं मिलेंगी, जब तक जुर्माना अदा न हो जाये.ऑपरेटरों ने जतायी चिंता मांगी राहत
हालांकि, परिवहन व्यवसायियों और ट्रक-बस संगठनों ने इस व्यवस्था पर चिंता जतायी है. उनका कहना है कि हर परिस्थिति में तुरंत जुर्माना भरना संभव नहीं और इससे सीएफ या प्रदूषण प्रमाणपत्र न मिलने पर आजीविका पर असर पड़ेगा. मंगलवार को संयुक्त फोरम ऑफ ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स और ट्रक ऑपरेटर्स फेडरेशन ने परिवहन सचिव सौमित्र मोहन को पत्र भेज कर नरमी बरतने की अपील की.डिजिटल चालान से मनमानी पर लगाम की उम्मीद : वहीं, कुछ वाहन चाल :कों का कहना है कि ऑनलाइन चालान प्रणाली से पुलिस की मनमानी पर रोक लगेगी और लोग घर बैठे पारदर्शी तरीके से जुर्माना भर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है