23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तलब करने के बावजूद थाने में हाजिर नहीं हुए तीन शिक्षक

विकास भवन अभियान के दौरान हुए हंगामे की घटना के बाद विधाननगर पुलिस की ओर से आंदोलनकारियों पर सरकारी संपत्ति नष्ट करने, पुलिस के काम में बाधा देने समेत 15 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच प्रदर्शनकारी शिक्षकों को थाने में तलब किया गया था लेकिन सोमवार को विधाननगर नॉर्थ थाने में वे लोग हाजिर नहीं हुए.

कोलकाता.

राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन के पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को चार बजे विकास भवन के सामने से शिक्षकों ने रैली निकाली.

इस बीच, गुरुवार को विकास भवन अभियान के दौरान हुए हंगामे की घटना के बाद विधाननगर पुलिस की ओर से आंदोलनकारियों पर सरकारी संपत्ति नष्ट करने, पुलिस के काम में बाधा देने समेत 15 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच प्रदर्शनकारी शिक्षकों को थाने में तलब किया गया था लेकिन सोमवार को विधाननगर नॉर्थ थाने में वे लोग हाजिर नहीं हुए. तीन शिक्षकों को नोटिस भेजकर सोमवार को 11 बजे आने को कहा गया था लेकिन वे लोग नहीं आये. अगर वे थाने में हाजिर नहीं होते है, तो गिरफ्तारी की चेतावनी भी दी गयी थी लेकिन इसके बावजूद वे हाजिर नहीं हुए.

उनका कहना है कि वे कानूनी परामर्श लेने के बाद ही हाजिर नहीं हुए. इधर, आंदोलनकारी शिक्षकों की ओर से संगीता साहा ने कहा कि उन्होंने कानूनी परामर्श लिया है. वकील से बात करने के बाद अगला कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel