23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबींद्रनगर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प आगजनी, पुलिस पर हमला, डीसीपी घायल

भारी बवाल. दुकानों में लूटपाट, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

भारी बवाल. दुकानों में लूटपाट, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर थाना इलाके में फल की एक दुकान लगाने को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें डीसीपी (पोर्ट) समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की. लूटपाट की भी खबर है. पुलिस ने बताया कि झड़प में पांच लोग घायल हो गये. पश्चिम बंगाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में तोड़फोड़ व पथराव के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, रबींद्रनगर थाने के सामने ही एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी गयी. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. घटना में एक महिला पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि हालात संभालने के दौरान कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुए. हालात को काबू करने के लिए रैफ उतारनी पड़ी. आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शाम को स्थिति नियंत्रित हो पायी, लेकिन इलाके में तनाव व्याप्त है.

सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह रबींद्रनगर थाना क्षेत्र के महेशतला के आकरा-संतोषपुर इलाके में फल की एक दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद ने विकराल रूप ले लिया. अपराह्न दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. घटनास्थल के पास मौजूद मकानों की छतों से भी पथराव होने लगा. सूचना मिलते ही रबींद्रनगर थाने के अलावा आसपास के कुछ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात बिगड़ते चले गये. आसपास की कुछ दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. उपद्रवियों ने रबींद्रनगर थाने के पास एक मोटरसाइकिल में आग लगाने के साथ पुलिस के अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. हमलावरों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और एक गश्ती कार का शीशा तोड़ दिया. इस हमले में कुछ पुलिस अधिकारी व कर्मी भी घायल हो गये. घायलों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिनके सिर पर ईंट लगने से चोट आयी है. रैफ व पुलिस बल को मौके पर लाना पड़ा. मौके पर पुलिस के एडीजी (साउथ बंगाल) सुप्रतीम सरकार, डीआइजी (प्रेसीडेंसी रेंज) आकाश मघरिया समेत डायमंड हार्बर पुलिस जिला के अधिकारी भी पहुंचे. इसके साथ ही कोलकाता पुलिस की फोर्स भी मौके पर लायी गयी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे. साथ ही लाठीचार्ज भी करना पड़ा पुलिस बल ने धीरे-धीरे भीड़ को पीछे धकेलते हुए इलाके में सड़क को खाली कराने का प्रयास किया. घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुरक्षा बढ़ायी गयी

रबींद्रनगर की घटना को महेशतला, आकरा, मटियाबुर्ज व नादियाल में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. बताया जा रहा है कि रबींद्रनगर में तनाव के मद्देनजर संवेदनशील कुछ इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 जारी की गयी है. पुलिस शाम को लगातार माइकिंग के जरिये इलाके में शांति बनाये रखने की अपील करती नजर आयी. रबींद्रनगर में हुई घटना में डीसी पोर्ट हरिकृष्ण पाई समेत कोलकाता पुलिस के पांच पुलिस अधिकारी व कर्मी भी घायल हुए हैं. इनमें दो को गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel