कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे मुर्शिदाबाद जिले के निवासी होने का दावा करने वाले और गलत सूचना फैलाने वाले फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल को लेकर सतर्क रहें. पुलिस का दावा है कि इन फर्जी प्रोफाइल से राष्ट्र-विरोधी टिप्पणियां और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले भड़काऊ पोस्ट किये गये हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘‘हमने पाया है कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर कुछ फर्जी प्रोफाइल में मुर्शिदाबाद के निवासी होने का दावा किया जा रहा है और वहां के विभिन्न स्थानों का उल्लेख कर राष्ट्र-विरोधी टिप्पणियां की जा रही हैं तथा सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ संदेश फैलाए जा रहे हैं. ऐसे सभी प्रोफाइल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कई अकाउंट या तो ब्लॉक किये जा चुके हैं या ‘ब्लॉक’ किये जाने की प्रक्रिया में हैं. हम गंभीरतापूर्वक सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे किसी भी भड़काऊ संदेश को साझा या फॉरवर्ड नहीं करें, जो लोगों के बीच विभाजन और नफरत फैलाता हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है