मेदिनीपुर.
मेदिनीपुर शहर के कलेक्टर मोड़ इलाके में स्थित जिलाशासक कार्यालय के सामने भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारायणगढ़ में तृणमूल कार्यालय में महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गयी. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. भाजपा ने इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिलाशासक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल स्वयं सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थीं. इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी.जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गयी, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गयी. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
भाजपा का आरोप, आंदोलन तेज करने की चेतावनी:
भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने कहा कि तृणमूल और पुलिस मिलकर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आरोपी तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा, ””भाजपा राज्य में महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. हमारा आंदोलन और तेज होगा.””डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है