कोलकाता
. महानगर के कालीघाट स्थित हॉकर्स कॉर्नर के दुकानदारों को आखिरकार उनका पुनर्वास मिल गया. हालांकि उन्हें यह पुनर्वास 18 महीने की बजाय चार साल बाद मिला है. स्काइवॉक के निर्माण के बाद, बुधवार को कोलकाता नगर निगम ने दुकानदारों को पुनर्वासित कर एक नया वातानुकूलित बहुमंजिला मार्केट सौंपा. हालांकि, व्यापारियों में यह आशंका बनी हुई है कि क्या व्यापार पहले जैसा चलेगा या नहीं. इस पुनर्वासित मार्केट की चाबी कोलकाता नगर निगम के एमएमआइसी व विधायक देवाशीष कुमार ने दुकानदारों के हाथों में सौंपी. 2021 की शुरुआत में, कालीघाट हॉकर्स कॉर्नर के दुकानदारों को अस्थायी रूप से जतिन दास (हाजरा) पार्क में पुनर्वासित किया गया था. इसके बाद, नगर निगम ने कालीघाट में एक नया स्काइवॉक और बहुमंजिला हॉकर्स कॉर्नर बनाने का काम शुरू किया. बुधवार को, इस नवनिर्मित वातानुकूलित हॉकर्स मार्केट में नगर निगम के मेयर पार्षद, रासबिहारी के विधायक देबाशीष कुमार और स्थानीय 83 नंबर वार्ड के काउंसलर प्रबीर कुमार मुखोपाध्याय ने 175 दुकानदारों को उनकी दुकानों की चाबी सौंपी. इस पांच मंजिला हॉकर्स मार्केट का क्षेत्रफल 15 हजार वर्गफीट से अधिक है. एक और दो मंजिल पर नगर निगम के कार्यालय और दुकानें हैं, जबकि तीन और चार मंजिल पर पूरा हॉकर्स मार्केट है. इस भवन की पांचवीं मंजिल पर नगर निगम के लाइट डिपार्टमेंट का कार्यालय होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है