23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटाल के कई इलाके डूबे, सड़कों पर चल रही नाव

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल के कई इलाके जल जमाव की चपेट में हैं, जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये. घाटाल शहर की सड़कें पानी में डूब जाने से वहां वाहनों की जगह नाव चल रही है.

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल के कई इलाके जल जमाव की चपेट में हैं, जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये. घाटाल शहर की सड़कें पानी में डूब जाने से वहां वाहनों की जगह नाव चल रही है. मालूम हो कि पिछले तीन-चार दिनों से इलाके में तेज और मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शीलावती और मनसूका नदी उफान पर हैं. इलाके में मौजूद कई खालों का जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे पानी शहर के कई इलाकों में प्रवेश कर गया है. इससे यहां बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये हैं. कई इलाके पानी की चपेट में आ गये. सड़कें डूब गयीं. सड़कों पर नाव चल रही हैं. ऐसी स्थिति में इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इलाके के लोगों का कहना है कि यह स्थिति हर साल होती है .हर वर्ष बारिश के मौसम में इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है. जब तक घाटाल मास्टर प्लान पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक घाटालवासियों को जल जमाव से छुटकारा नही मिल सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel