26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले की भीड़ के बीच शुरू हुई वाटर एंबुलेंस सेवा

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार प्रशासन की ओर से विशेष पहल के तहत वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.

आपातकालीन चिकित्सा में मिलेगी तुरंत मदद

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार प्रशासन की ओर से विशेष पहल के तहत वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. बैद्यवाटी के निमाई तीर्थ घाट समेत आसपास के कई घाटों से लाखों श्रद्धालु जल उठाकर तारकेश्वर मंदिर की ओर पैदल रवाना होते हैं. शनिवार और रविवार को इन घाटों पर विशेष रूप से भीड़ बढ़ जाती है.

इस पहल का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में चांपदानी के विधायक अरिंदम गुइन, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुदीप सरकार, बैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे.

संकरा रास्ता, अब जलपथ से राहत

घाट से मुख्य सड़कों तक की राह संकरी होने के कारण, अधिक भीड़ के समय श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने या किसी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंचाना मुश्किल हो जाता था. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए घाट पर वाटर एंबुलेंस की शुरुआत की गयी है.

इस एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट सिस्टम, ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सिमीटर समेत सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे, जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तुरंत मदद मिल सके. एसडीओ शंभुदीप सरकार ने कहा कि मेले के दौरान कई बार मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनती है और ऐसे समय पर यह वाटर एंबुलेंस काफी उपयोगी साबित होगी. विधायक अरिंदम गुइन ने कहा कि सड़कें संकरी होने की वजह से भीड़ में जल्दी अस्पताल ले जाना कठिन हो जाता है, लेकिन जलपथ से मरीज को तुरंत इलाज के लिए पहुंचाया जा सकता है और प्राथमिक उपचार भी तुरंत दिया जा सकेगा.

जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि हर साल श्रावणी मेले को और बेहतर व सुरक्षित बनाने के लिए नये कदम उठाये जा रहे हैं और यह वाटर एंबुलेंस भी उसी प्रयास का हिस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel