24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB By Election Result: 4 विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में कौन मारेगा बाजी- तृणमूल या विपक्ष

WB By Election Result: पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. तृणमूल और भाजपा दोनों के प्रत्याशी मैदान में हैं.

WB By Election Result: पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. शनिवार (13 जुलाई) को दोपहर तक मतगणना के परिणाम आ जाएंगे, ऐसी उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर जीत की उम्मीद लगाए बैठी है, तो भारतीय जनता पार्टी को भी उम्मीद है कि परिणाम उसके पक्ष में आएंगे.

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तृणमूल के हौसले बुलंद

पश्चिम बंगाल की 40 में से 29 लोकसभा सीटें जीतने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. इसलिए मानिकतला, राणाघाट दक्षिण, रायगंज और बागदा विधानसभा उपचुनाव में जीत के दावे कर रही है. इन 4 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी.

मानिकतला में साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे की किस्मत दांव पर

मानिकतला निर्वाचन क्षेत्र से साधन पांडे लंबे समय तक विधायक रहे. वह पश्चिम बंगाल के राज्यमंत्री भी थे. उनके निधन के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनकी पत्नी उम्मीदवार सुप्ति पांडे के टिकट पर चुनाव लड़ा था. सत्ताधारी दल के नेताओं को उम्मीद है कि उपचुनाव में कोशिशें काम करेंगी. दूसरी ओर, बागदा सीट पर लंबे समय तक तृणमूल का कब्जा था, लेकिन वर्ष 2016 और वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में चली गई थी.

रायगंज और राणाघाट दक्षिण बड़ी चुनौती है

वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने राणाघाट साउथ सेंटर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. वर्ष 2016 और वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल वहां जीत हासिल नहीं कर सकी. इस बार भाजपा ने राजमुकुटधारी को अपना उम्मीदवार बनाया था. वह लोकसभा चुनाव नहीं जीत सके. विधानसभा में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सबकी नजर है.

रायगंज विधानसभा सीट भी तृणमूल के लिए चुनौती

इसके अलावा रायगंज विधानसभा सीट भी तृणमूल के लिए बड़ी चुनौती है. कृष्णा कल्याणी, जो लोकसभा चुनाव हार गईं थीं, उन्हें यहां से टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया था. काफी समय तक इस केंद्र पर कोई फूल नहीं खिला. ऐसे में सवाल है कि क्या कृष्णा कल्याणी यहां तृणमूल की जमीन मजबूत कर पाएंगी?

Also Read

उपचुनाव : चार सीटों पर 66.95 फीसदी हुई वोटिंग

WB Assembly By-Election : विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel