21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक आंदोलन में बच्चों के इस्तेमाल पर डब्ल्यूबीसीपीसीआर ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

उदयन पंडित की पाठशाला कार्यक्रम में बच्चों की विद्यार्थियों के रूप में उपस्थिति पर आपत्ति

उदयन पंडित की पाठशाला कार्यक्रम में बच्चों की विद्यार्थियों के रूप में उपस्थिति पर आपत्ति

कोलकाता. वेस्ट बंगाल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) ने विकास भवन के सामने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के आंदोलन में बच्चों की संलिप्तता के संबंध में विधाननगर पुलिस कमिश्रनेट से रिपोर्ट तलब की है. आयोग ने शनिवार को विकास भवन के सामने हुए धरने में ‘उदयन पंडित की पाठशाला’ नामक कार्यक्रम में बच्चों की विद्यार्थियों के रूप में उपस्थिति पर आपत्ति जतायी है. डब्ल्यूबीसीपीसीआर के अनुसार, यह कदम संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार कन्वेंशन (यूएनसीआरसी) के विपरीत है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट से यह जानकारी मांगी है कि बच्चे आंदोलन में कैसे शामिल हुए. आयोग ने ‘उदयन पंडित की पाठशाला”” में भाग लेने वाले बच्चों की आयु सीमा, कार्यक्रम में उनकी भागीदारी का तरीका और किसके माध्यम से वे वहां पहुंचे, इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि बेरोजगार शिक्षकों के विकास भवन के सामने चल रहे आंदोलन के दौरान शनिवार को उदयन पंडित की पाठशाला नामक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 10 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों का एक समूह मौजूद था. आंदोलनकारी बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि चूंकि वे स्कूलों में पढ़ाने में असमर्थ हैं, इसलिए उन्होंने विरोध मंच पर ऐसा किया.आयोग का मानना है कि जब किसी मुद्दे पर आंदोलन चल रहा हो, तो वहां पाठशाला उस आंदोलन का ही हिस्सा है और बच्चों को ऐसे किसी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता. इस बीच, यह भी बताया जा रहा है कि दिनभर आंदोलन में शामिल रहने वाले बेरोजगार शिक्षकों में कई माता-पिता भी हैं, जिनके बच्चे कभी-कभी उनसे मिलने आ जाते हैं. इसके अतिरिक्त, टीवी पर अपने शिक्षकों को परेशान देखकर भी कुछ बच्चे उनसे मिलने सड़कों पर पहुंच गये. इस तरह से बच्चों पर इस स्थिति का प्रभाव पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel