कोलकाता.
बेरोजगार शिक्षकों के आंदोलन से सॉल्टलेक स्थित विकास भवन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया. अंदर ही कर्मचारी से लेकर कई पुलिसकर्मी ड्यूटी में फंस रहे गये थे, जिस कारण एक पुलिस कांस्टेबल ने कार्निश से छलांग लगा दी. जानकारी के मुताबिक, उक्त पुलिस कांस्टेबल का नाम सूरज मंडल है. वह बशीरहाट निवासी है. पुलिस कांस्टेबल सूरज मंडल ने दावा किया है कि वह सुबह से ही ड्यूटी पर है. उनके घर में बच्चे की तबीयत खराब है, जिस कारण से वह निकल कर जाना चाहते थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने घेराव कर रखा था, जिससे अंदर ही फंसे थे. अंत में कार्निश से छलांग लगानी पड़ी. इसी तरह से एक युवती एक तले की कार्निश से छलांग लगा दी. उसके पैर में चोट आयी है. वह भी अंदर काफी देर से फंसी थी. उसने बताया कि वह एक विशेष काम से विकास भवन गयी थी, लेकिन आंदोलन के कारण वह अंदर ही फंसी रह गयी थी. किसी तरह से बाहर नहीं निकल पाने के कारण अंत में छलांग लगा दी. प्रदर्शनकारियों से बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद भी नहीं माने, तो उसने निकलने के लिए छलांग लगा दी. उसका कहना है कि उसकी मां घर पर बीमार हैं, जिस कारण से उसे ऐसा करना पड़ा. बाहर से प्रदर्शनकारियों ने गेट पर ताला लगा दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है