कोलकाता. शनिवार की रात एक अजीबोगरीब घटना हुई, जहां एक बीएसएफ कांस्टेबल पर अपने सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करके बल के हेड कांस्टेबल की हत्या करने का आरोप है. सूत्रों की मानें, तो इस जघन्य घटना की जड़ एक मोबाइल फोन है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान आरोपी का मोबाइल फोन खराब हो गया था और उसने अपने वरिष्ठ अधिकारी से इसे ठीक कराने के लिए ड्यूटी क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सीएपीएफ की ड्यूटी मर्यादित और अनुशासित होती है. आरोप है कि अनुमति नहीं मिलने पर जमकर बहस हुई. इसी दौरान आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गौरतलब है कि घटना में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की मौत हो गयी है. बीएसएफ अपने स्तर पर जांच कर रही है और आरोपी कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा पुलिस की हिरासत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है