विदेश आने-जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर पिछले सात महीने से वाईफाई बंद होने से विदेशी यात्रियों को परेशानी हो रही है. हवाई अड्डे पर वाईफाई की सुविधा न होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को अपने परिवार और दोस्तों से संपर्क करने, फ्लाइट की जानकारी प्राप्त करने या अन्य ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने में कठिनाई हो रही है. जानकारी के मुताबिक, विदेश से कोलकाता आने वाले यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इंटरनेट संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पिछले साल नवंबर से कोलकाता एयरपोर्ट पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उनके सिम काम नहीं कर रहे हैं. उनमें वाई-फाई नहीं है. इसके अलावा, एयरपोर्ट के आगमन परिसर में भी कोई सिम कार्ड रिटेल आउटलेट नहीं होने के कारण अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सेवाओं के बिना आने वाले लोग शहर पहुंचने पर अपने मेजबानों से संपर्क करने या ऐप कैब बुक करने या अपने यात्रा दस्तावेजों और होटल बुकिंग तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हाल ही में यूके से कोलकाता लौटे छात्र अंकुर उपाध्याय ने अपने एक्स-हैंडल पर बताया है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद देखा कि वाई-फाई सेवा बंद है. , जिसके कारण वह अपने पहले से बुक किये गये होटल अधिकारियों से संपर्क नहीं कर सका. न ही कैब बुक कर सका. कोई भारतीय सिम भी नहीं था, जिसके कारण परेशानी हुई. कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि वे इस समस्या से अवगत हैं और वाई-फाई को बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इंटरनेट सेवा प्रदाता को जोड़ने के लिए जारी किये गये टेंडर को अभी तक अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के अंदर रिटेल दुकानों का प्रबंधन करने वाली एजेंसी से भी बात करेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि सिम कार्ड रिटेल काउंटर होना संभव है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है