26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमार पति को जहर देने व इंजेक्शन लगाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

नैहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ स्थित राजबंदीगढ़ इलाके में बीमार पति को जहर देने और बिना डॉक्टर की अनुमति के इंजेक्शन लगाने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

नैहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ स्थित राजबंदीगढ़ इलाके में बीमार पति को जहर देने और बिना डॉक्टर की अनुमति के इंजेक्शन लगाने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम रनिता चटर्जी है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पीड़ित पति देबेश चटर्जी (44) पिछले कुछ समय से बीमार थे और घर में ही पत्नी की देखरेख में रह रहे थे. हालांकि, इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. सोमवार रात को रनिता ने उन्हें एक इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उन्हें शरीर में जलन होने लगी और वह बेहोश हो गये. परिजनों के मुताबिक, उसी रात एक रिश्तेदार जब घर पहुंचे, तो रनिता ने उन्हें भीतर आने से रोका.

संदेह होने पर जब वे अंदर घुसे, तो देबेश को बेहोशी की हालत में पाया गया. उन्हें तुरंत नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस जांच के दौरान देबेश ने यह भी आरोप लगाया कि एक दिन खाने में कुछ मिलाया गया था, जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गये थे. साथ ही, जिस दिन इंजेक्शन दिया गया, उस दिन रनिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये थे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि घटना पूर्वनियोजित हो सकती है. पुलिस पूछताछ में रनिता ने इंजेक्शन देने की बात स्वीकार की है. लेकिन दावा किया कि उसका इरादा गलत नहीं था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel