22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 लाख की साइबर ठगी में युवती अरेस्ट

विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 14.14 लाख की साइबर ठगी के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 14.14 लाख की साइबर ठगी के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शाहीन परवीन (29) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, केष्टोपुर के तालबागान की रहनेवाली तपश्री माइती (38) ने 25 जून 2024 को शिकायत दर्ज करायी थी कि उससे ट्रेडिंग करने पर मोटी आय का झांसा देकर 14,14,961 रुपये की धोखाधड़ी की गयी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को आरोपी युवती को काशीपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर रोड से गिरफ्तार किया. ठगी के पैसे उसके ही अकाउंट में गये थे.

सस्ते होटल बुकिंग का झांसा, ठगे 70,000

कोलकाता. किफायती दर पर होटल बुकिंग का लालच देकर साइबर ठगों ने एक महिला से ऑनलाइन 70,000 रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता ने पर्णश्री थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 65 वर्षीय बी रॉय चौधरी ने पर्णश्री थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले वह गूगल पर होटल बुकिंग के लिए सर्च कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें गूगल के माध्यम से एक ऐसे होटल का फोन नंबर मिला, जहां काफी सस्ती दरों पर कमरे उपलब्ध होने और सभी सुविधाएं मिलने का दावा किया गया था. उन्होंने दिये गये फोन नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद 22 जुलाई 2025 को दोपहर 3:54 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन उनके मोबाइल पर आया. आरोपियों ने फोन पर उनसे होटल के कमरे की जानकारी, लोकेशन और अन्य सुविधाओं के बारे में बात करके पहले विश्वास जीता. फिर होटल बुकिंग के लिए 7,000 का अग्रिम भुगतान करने को कहा. इस दौरान उन्हें कई बार यूपीआइ कोड स्कैन करने के लिए कहा गया. जैसे ही उन्होंने कुछ बार बारकोड स्कैन किया, उनके बैंक खाते से कुल 70,000 निकल जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया. इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. ठगी का अहसास होने के बाद वह स्थानीय थाने पहुंचीं. पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और साइबर अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel