खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल के आड़गोड़ा इलाके में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान बर्नाली विश्वास उर्फ पद्मावती (32) के रूप में हुई है. उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार, करीब 13 वर्ष पहले बर्नाली का विवाह रिंटू विश्वास से हुआ था और उसके दो बच्चे भी हैं. ससुराल के लोगों ने ही सबसे पहले बर्नाली को फंदे से लटकते हुए देखा और तुरंत अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप : घटना की खबर पाकर मृतका के मायके के लोग और पुलिस अस्पताल पहुंचे. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की और पुलिस जीप का घेराव कर प्रदर्शन किया. इससे अस्पताल परिसर में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. पुलिस ने तैनात किया रैफ : स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अस्पताल परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) को तैनात किया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है