24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशीपुर: मानसिक रूप से बीमार शख्स ने कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी चला दी, दादी की गयी जान, पोती जख्मी

उत्तर कोलकाता के काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपी मंडल लेन में कोलकाता नगर निगम की कचरा इकट्ठा करने वाली बैटरी चलित गाड़ी की चपेट में आकर दादी व पोती बुरी तरह से जख्मी हो गयीं.

ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

संवाददाता, कोलकाताउत्तर कोलकाता के काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपी मंडल लेन में कोलकाता नगर निगम की कचरा इकट्ठा करने वाली बैटरी चलित गाड़ी की चपेट में आकर दादी व पोती बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. दोनों को तुरंत आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोपहर 12.15 बजे दादी की मौत हो गयी. मृतका का नाम ईशा मुखर्जी (73) बताया गया है. घटना के बाद काशीपुर थाने की पुलिस ने गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल किशोरी सौमाली का इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कैसे हुई दुर्घटना

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह सड़क किनारे कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर कचरा उठाने में व्यस्त था. अचानक बऊबाजार इलाके का निवासी सुरिंदर मिश्रा (54) ने उस गाड़ी को स्टार्ट कर दिया. गाड़ी आगे बढ़ाने लगी. इसी दौरान पोती को स्कूल लेकर जा रहीं ईशा मुखर्जी गाड़ी की चपेट में आ गयीं. दोनों को गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. बताया जाता है कि सुरिंदर मिश्रा मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel