कोलकाता. दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर थाना क्षेत्र के पाटुल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक मां ने अपनी नौ वर्षीय मूक-बधिर बेटी अरफिन की कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोपी रिंपा बीबी ने बेटी के मूक-बधिर होने के कारण खुद को अपमानित महसूस करने के बाद उसके मुंह पर तकिया दबाकर उसकी जान ले ली. हत्या करने के बाद रिंपा ने गंगारामपुर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. अरफिन के पिता अब्दुल अजीज, जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, को दोपहर में काम पर रहते हुए बताया गया कि उनकी बेटी घर में मृत पड़ी है. सूचना मिलते ही गंगारामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय निवासी लुथपा बीबी ने बताया कि अरफिन न सुन सकती थी और न ही बोल सकती थी. उन्होंने यह भी बताया कि उसकी मां अक्सर बातचीत में कहती थी कि उसे मूक-बधिर बेटी पसंद नहीं है और वह उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. कुछ साल पहले रिंपा अपनी बेटी को छोड़कर दिल्ली चली गयी थी, लेकिन बाद में लौट आयी. पुलिस ने आरोपी रिंपा बीबी को गिरफ्तार कर लिया है. थाने के आइसी शांतनु मित्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और महिला से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है