22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूटाउन के एक गेस्ट हाउस से महिला का शव बरामद पति अरेस्ट, विवाहेतर संबंध के कारण हत्या की आशंका

प्राथमिक जांच में विवाहेतर संबंध के कारण हत्या की आशंका जतायी गयी है.

कोलकाता. न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके में एक गेस्ट हाउस से मंगलवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. मृत महिला का नाम इतिका मंडल बताया गया है. प्राथमिक जांच में विवाहेतर संबंध के कारण हत्या की आशंका जतायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह उसका पति है. उक्त गेस्ट हाउस में दोनों पति-पत्नी का परिचय देकर ठहरे थे. जानकारी के मुताबिक, उत्तर दिनाजपुर निवासी विश्वजीत मंडल और इतिका मंडल दोनों पति-पत्नी के रूप में परिचय देकर उक्त गेस्ट हाउस में घुसे. सोमवार रात गेस्ट हाउस में एक कमरा किराये पर लिया. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह 100 नंबर पर डायल कर बताया गया कि इतिका की उसके पति ने हत्या कर दी है. फोन जाते ही न्यूटाउन और इकोपार्क दोनों थाने की पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गयी है. उसके गले में दाग है. पुलिस ने हत्या की आशंका पर उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का अनुमान है कि हत्या की घटना विवाहेतर संबंध के चलते हुई होगी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इधर, घटना के बाद गेस्ट हाउस को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह गेस्ट हाउस दो साल से चल रहा है, जहां कम उम्र के स्कूली बच्चे भी बैग लेकर जाते हैं और उक्त गेस्ट हाउस में 3-4 घंटे के लिए कमरा किराये पर लेकर मौज-मस्ती कर समय बिताने के बाद चले जाते हैं. इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel