अस्थायी होमगार्ड पति पर लगा हत्या का आरोप, चार माह पहले हुई थी शादी
बारासात. मध्यमग्राम में अस्थायी रूप से होमगार्ड में कार्यरत नजमुल हुद्दा पर अपनी पत्नी नसरीन सुल्ताना (20) की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का गंभीर आरोप लगा है. मृतका के मायकेवालों ने सोमवार रात बारासात थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.शादी के बाद से प्रताड़ना का आरोप
नजमुल हुद्दा बारासात के टाकीखोला का निवासी है और मध्यमग्राम में अस्थायी होमगार्ड के रूप में कार्यरत है. चार माह पहले ही उसकी शादी नीलगंज के बेराबेड़िया की रहने वाली नसरीन सुल्ताना से हुई थी. मृतका के परिवारवालों का आरोप है कि विवाह के एक माह बाद से ही नजमुल और उसके परिवारजन नसरीन को नियमित रूप से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे थे.हत्या है या आत्महत्या गुत्थी सुलझा रही पुलिस
परिवार का कहना है कि नसरीन की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया, जबकि आरोपी नजमुल का दावा है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है