कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है और राज्य में महिलाओं को न तो सम्मान मिल रहा है और न ही सुरक्षा. अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों में से एक मनोजीत मिश्रा लगातार पीड़ित लड़की को निशाना बनाता था. उन्होंने कहा : अगर वह उसकी बात नहीं मानती थी तो उसे सजा मिलती थी. लड़की को मनोजीत के साथ समुद्र किनारे जाकर दो दिन बिताने की धमकी दी जाती थी. अगर वह चली जाती, तो सजा नहीं मिलती और अगर नहीं जाती तो उसे बहुत कष्ट झेलना पड़ता. उन्होंने यह भी दावा किया कि जब कोई लड़की पुलिस में शिकायत करती है, तो थाना कुछ नहीं करता है. पॉल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‘लक्ष्मी भंडार’ जैसी योजनाओं से महिलाओं को सम्मान मिलने की बात कहती हैं, लेकिन महिलाओं को पैसे नहीं, न्याय देने की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस राज्य में अपराधियों को कोई कड़ी सजा नहीं मिलती है और पिछले 14 सालों में एक भी कड़ा दंड नहीं दिया गया. हर कॉलेज में ऐसी घटनाएं होने का दावा: अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि अगर राज्य के हर सरकारी कॉलेज में स्टिंग ऑपरेशन किया जाए, तो ऐसी घटनाएं हर कॉलेज में सामने आयेंगी. उन्होंने कहा कि बाहरी लोग, दूसरे कॉलेजों के छात्र या फिर इसी कॉलेज के सीनियर छात्र पूरे दिन कॉलेज में बैठकर लड़कियों पर अत्याचार करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है