संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर इलाके में गत शनिवार को ‘उल्टा रथ यात्रा’ के दौरान महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक से मारपीट की गयी. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ.
मामले की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य दो की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि शनिवार को ‘उल्टा रथ यात्रा’ के दौरान मधुसूदनपुर के भातार मोड़ के पास लोगों की काफी भीड़ थी. इस दौरान चार युवक वहां से गुजरने वाली महिलाओं से छेड़खानी कर रहे थे. स्थानीय रथ यात्रा कमेटी के सदस्य शफीकुल लस्कर ने इसका विरोध किया, तब आरोपी उसे पीटने लगे. स्थानीय लोगों का विरोध करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शफीकुल को कुलतली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. शफीकुल द्वारा स्थानीय थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है