संवाददाता, हावड़ा,
हावड़ा के शिवपुर इलाके में गुरुवार सुबह सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान रियाजुद्दीन मोल्ला (18) के रूप में हुई है.
हादसा फॉरशोर रोड और ट्राम डिपो के बीच उस समय हुआ, जब तीनों श्रमिक सीवर की सफाई कर रहे थे. रियाज को बचाने की कोशिश में हबीब मोल्ला और जाहिर मोल्ला भी जहरीली गैस की चपेट में आ गये. सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रियाज को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. तीनों श्रमिक केएमडी के कर्मचारी बताये जा रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि अन्य श्रमिकों ने पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था. इस हादसे के बाद श्रमिकों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है