22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसों के लिए युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश

आरोपी युवक का नाम फिरोज मंडल है, जो पेशे से गाड़ी व्यवसायी है.

अज्ञात नंबर से कॉल कर अपने पिता से मांगी पांच लाख की फिरौती मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ‘अपहरण के नाटक’ से उठाया पर्दा बारासात. ‘आपके बेटे का अपहरण हुआ है, उसके लिए पांच लाख रुपये की फिरौती देनी होगी.’ अशोकनगर थाने के गुमा इलाके में जब युवक के पिता को यह फोन आया, तो पूरा परिवार चिंता में डूब गया. हालांकि, पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया. पता चला कि युवक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम फिरोज मंडल है, जो पेशे से गाड़ी व्यवसायी है. उसकी एक फाइनेंस कंपनी के साथ लाखों रुपये का विवाद चल रहा था, जिसके लिए उसे पैसों की सख्त जरूरत थी. पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम को फिरोज उत्तर 24 परगना के बामनगाछी इलाके में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. वहीं उसने अपनी आर्थिक समस्याओं के बारे में दोस्तों को बताया. इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण का नाटक रच डाला. फिरोज ने एक अज्ञात नंबर से अपने पिता को फोन करवाकर कहा कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है और उसे छुड़ाने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती देनी होगी. पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जैसे-जैसे पुलिस फिरोज के करीब पहुंचने लगी, वह दबाव में आ गया. आरोप है कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर झूठी जानकारी देकर पुलिस जांच को भटकाने का भी प्रयास किया. वह कभी पुलिस को बताता कि अपहृत युवक बामनगाछी में है, तो कभी लेदर कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र या बर्दवान में बताता. पुलिस ने मोबाइल टॉवर लोकेशन ट्रेस करके मामले की गहराई से पड़ताल की. आखिरकार, पुलिस को पता चला कि फिरोज सियालदह में है. पुलिस ने फिरोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो अंत में उसने अपनी करतूत कबूल कर ली. पुलिस का कहना है कि युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने पैसों के लिए यह पूरी झूठी साजिश रची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel