28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी से 10 दिन पहले मंगेतर की हत्या कर युवक ने किया सरेंडर

उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर इलाके में एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.

उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर इलाके में एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने युवती का शव चाय बागान से बरामद किया है. मृतका की पहचान 20 वर्षीय नरगिस परवीन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, नरगिस परवीन की शादी सुल्तान अहमद से 19 जून को होनी थी. नरगिस के परिजनों का आरोप है कि सुल्तान के परिवार ने दहेज में सात लाख रुपये की मांग की थी, जिसे वे देने को तैयार थे. शनिवार को सुल्तान के परिवार को तीन लाख रुपये एडवांस भी दिये गये थे. परिजनों ने बताया कि शनिवार रात नरगिस को आधार और वोटर आइडी के साथ घर से बुलाया गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. रविवार को नरगिस के लापता होने पर उसके परिवार ने चोपड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. देर रात सुल्तान अहमद खुद चोपड़ा थाने पहुंचा और कबूल किया कि उसने अपनी होने वाली पत्नी की हत्या कर दी है. उसने पुलिस को बताया कि शव को चुटियाखोर ग्राम पंचायत इलाके के एक चाय बागान में दफनाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या में सुल्तान के पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं. उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लक्ष्मीपुर इलाके में सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस आरोपी सुल्तान से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel