प्रतिनिधि, बशीरहाट.
बशीरहाट थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया में देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को पीफा इलाके से गिरफ्तार किया है. उसका नाम सैफुद्दीन अहमद है. आरोप है कि उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर कई आपत्तिजनक कमेंट करते हुए देश विरोधी संदेश पोस्ट किये. शिकायत के बाद बशीरहाट साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, प्रशासन पूरी तरह से तत्परता से ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. इसी बीच, बारासात के चांपाडाली मोड़ इलाके में मांस विक्रेता रिजवान कुरैशी को सोशल मीडिया में देशविरोधी पोस्ट करने के कारण इलाके के लोगों ने ही पकड़ कर सामूहिक पिटायी कर दी, जिसमें वह घायल हो गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची बारासात थाने की पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया. प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. इधर, पुलिस ने कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है