प्रतिनिधि, बशीरहाट.
काम दिलाने के नाम पर होटल में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अरिंदम गोल है.
आरोप है कि दक्षिण मिनाखां का निवासी अरिंदम, मिनाखां के चेतला बाड़ी इलाके की रहनेवाली 17 साल की किशोरी को एक शोरूम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ माह पहले ही युवक का उस किशोरी से परिचय हुआ था. रविवार रात पीड़िता के परिजनों ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. किशोरी की मेडिकल जांच करायी जा रही है. होटल का भी पुलिस ने जायजा लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है